बाजार में घबराहट, सेंसेक्स 162 अंक गिरा, निफ्टी 10493 अंक पर बंद

1202

नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है। हैवीवेट शेयरों इंफोसिस, ओएनजीसी, मारुति, सन फार्मा में खरीददारी से सेंसेक्स निचले स्तर से 115 अंक सुधरा है। वहीं निफ्टी में 10500 के ऊपर निकल गया है। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, एफएमसीजी और मेटल में कमजोरी बाजार पर दबाव है।

हालांकि आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 162 अंक गिरकर 34,184 अंक पर और निफ्टी 61 अंक टूटकर 10,493 अंक पर बंद हुए।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, एलटीआई, गृह फाइनेंस, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, जिंदल स्टील, सन टीवी, रैमको सीमेंट, इंडियन होटल 4.99-2.20 फीसदी तक गिरे हैं।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.73 फीसदी की गिरावट आई।

आईटी-फार्मा इंडेक्स में तेजी, PSU बैंक इंडेक्स 2.5% टूटा
– शुरुआती गिरावट के बाद फार्मा और आईटी शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी आईटी में 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
– पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। निफ्टी पीएसयू बैंक 2.5 फीसदी गिरा है।

02:30 PM
फरवरी के बिक्री आंकड़ों से पहले अशोक लेलैंड 52 हफ्ते के हाई पर
– फरवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी होने से पहले अशोक लेलैंड के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल और बीएसई पर स्टॉक 141.65 रुपए के हाई पर पहुंच गया। यह 52 हफ्ते का नया हाई है।
02:27 PM
रुपया 40 पैसे टूटकर 3 महीने के निचले स्तर 65.27/$ पर आया
– कारोबार के दौरान रुपए में गिरावट बढ़ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे टूटकर 3 महीने के निचले स्तर 65.27 पर आ गया है। वहीं आज रुपए की भी शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 65.12 के स्तर पर खुला था।
12:36 PM
सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 2.6 फीसदी की तेजी
– सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट ने एक्सचेंज को बताया किया उसे गुजरात के हाइवे प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर घोषित किया गया है। इस खबर से बुधवार के कारोबार में बीएसई पर सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का स्टॉक 2.61 फीसदी बढ़कर 137.50 रुपए पर पहुंच गया।
12:20 PM
दिलीप बिल्डकॉन ने प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, स्टॉक 1.5% बढ़ा
– दिलीप बिल्डकॉन के स्टॉक में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, 2013 करोड़ रुपए के Hybrid Annuity Project के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई थी, जिसकी घोषणा एनएचएआई ने की। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में हैं। इस खबर से कंपनी के स्टॉक में तेजी आई और बीएसई पर स्टॉक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 954.95 रुपए के हाई पर पहुंच गया।
12:11 PM
PNB का स्टॉक 6% टूटा
– हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने अमेरिका में दिवालिया (बैंकरप्सी) घोषित किए जाने की अर्जी दी है। बैंकरप्सी की अर्जी दिए जाने की खबर से बुधवार को पीएनबी का स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 20 महीने के लो लेवल पर आ गया।
10:25 AM
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
– मंगलवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1046.67 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 906.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
09:36 AM
GDP के आंकड़ों पर रहेगी नजर
– सरकार आज ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्‍शन (जीडीपी) की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करेगी। दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी की विकास दर 6.3 फीसदी थी, जबकि पहली तिमाही में यह 5.7 फीसदी थी।
09:30 AM
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.73 फीसदी की गिरावट आई।
09:18 AM
अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
– मंगलवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस 299 अंक की गिरावट के साथ 25,410 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 91 अंक गिरकर 7,330 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 35 अंक की कमजोरी के साथ 2,744 अंक पर बंद हुआ।