बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 99 अंक गिरकर 34,346 पर बंद

687

नई दिल्ली। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से बाजार में जारी तेजी पर एक बार फिर ब्रेक लग गया। सरकारी बैंकों के साथ रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 99 अंक गिरकर 34,346 अंक पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 28 अंक टूटकर 10,554 अंक पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में तेजी रही। इससे पहले, सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर 34,559 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 33 अंक की उछाल के साथ 10,615 अंकों पर खुला। शुरुआत से ही पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही थी।

पीएनबी में 1300 रुपए के एक और फ्रॉड का मामला सामने आने स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। कुछ घंटों के कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई। जिससे दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स औऱ निफ्टी ने अपनी बढ़ गंवा दी।

सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 295.92 प्वाइंट्स टूट गया। वहीं निफ्टी ऊपर से 94.4 प्वाइंट्स फिसला। हालांकि बाद में निचले स्तर से बाजार में रिकवरी दिखी जिससे बाजार में गिरावट का अंतर कम हुआ।

कमजोर रहा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
बाजार में कमजोरी की वजह का असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 0.50 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।

मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, ओबेरॉय रियल्टी, आरकॉम, वक्रांगी, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, सेंट्रल बैंक 7.18-3.15 फीसदी तक गिरे।वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट रही।

सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ FMCG-आईटी में रही तेजी
 कमजोर कारोबार में सेक्टरोल इंडेक्स में सिर्फ एफएमसीजी औऱ आईटी इंडेक्स में तेजी रही। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.31 फीसदी और निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.18 फीसदी 25,383.60 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 0.85%, निफ्टी फार्मा में 0.46%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.49% औऱ निफ्टी रियल्टी में 1.65% की गिरावट रही।

निफ्टी पर 27 शेयर्स गिरे
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी पर 27 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 23 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल में 2.08 फीसदी आई। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटो, एनटीपीसी, एचयूएल, इंफोसिस, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक, एशियन पेंट्स 0.61-1.92 फीसदी तक बढ़े।

गिरनेवाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट, एसबीआई, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, गेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, भारती इंफ्राटेल, अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, कोटक बैंक और एचडीएफसी 4.16-1 फीसदी तक लुढ़के।

अपडेट
03:41 PM
सेंसेक्स 99 और निफ्टी 28 अंक गिरकर बंद
– सरकारी बैंकों के साथ रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 99 अंक गिरकर 34,346 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28 अंक टूटकर 10,554 अंक पर क्लोज हुआ।
02:41 PM
HG इंफ्रा इंजीनियरिंग IPO: दूसरे दिन 25% हुआ सब्सक्राइब
– HG इंफ्रा इंजीनियरिंग का आईपीओ दूसरे दोपहर 2.30 बजे तक 25 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। ये इश्यू 28 फरवरी तक खुला रहेगा। इस इश्यू से कंपनी की 462 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
01:20 PM
एसीसी-अंबुजा सीमेंट का मर्जर टला, स्टॉक्स लुढ़के
– अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट का मर्जर टल गया है। एसीसी सीमेंट ने एक्सचेंज को बताया कि अंबुजा सीमेंट्स के साथ मर्जर में कई बाधाएं आ रही हैं जिसके चलते अभी मर्जर का उचित समय नहीं। विलय के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिलना जरूरी है।

दोनों कंपनियों ने विलय के लिए डायरेक्टर्स की स्पेशल कमिटी बनाई थी। लेकिन मर्जर के लिए पर्चेज, सेल और सर्विस पर पारस्परिक एरेंजमेंट नहीं हो पाया है। इस खबर से दोनों कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। एसीसी का स्टॉक 2.42% टूटा। वहीं अंबुजा सीमेंट्स में 4.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

11:53 AM
20 महीने के निचले स्तर पर आया PNB
1300 करोड़ रुपए के नए फ्रॉड के उजागर होने से पीएनबी के स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक 9.65 फीसदी गिरकर 101.10 रुपए के भाव पर आ गया, जो यह 20 महीने का लो लेवल है। 24 जून 2016 के निचले स्तर पर स्टॉक ट्रेड कर रहा है।

11:30 AM
जैन इरीगेशन में 3% तक की तेजी, बेल्जियम फर्म का किया अधिग्रहण
जैन इरीगेशन ने बेल्जियम की कंपनी Innovafood NV का अधिग्रहण किया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, उसकी सब्सिडियरी कंपनी ने बेल्जियम फर्म का अधिग्रहण किया है। इस खबर से मंगलवार के कारोबार में जैन इरीगेशन के स्टॉक्स में, 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक 2.66 फीसदी बढ़कर 123.15 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

10:31 AM
बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त
सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 282 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 90 अंक फिसल गया है।

सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, एचयूएल, मारुति में खरीददारी दिख रही है।