झालावाड़ में कहार समाज का महापड़ाव स्थगित

1956

कोटा । कहार, कीर,केवट, भोई,कश्यप, मेहरा आरक्षण संघर्ष समिति ने सोमवार को झालावाड़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से वार्ता के बाद 10 मार्च को जयुपर में मीटिंग कराने के आश्वासन के बाद महापड़ाव स्थगित कर दिया।

समिति के प्रदेश संयोजक उमा शंकर कहार ने बताया कि 26 फरवरी को महापड़ाव डालने झालावाड़ पहुंचे समाज के हजारों लोगों के बीच आ कर भाजपा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बात कर लिखित में आश्वासन दिया कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री समाज की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक वार्ता करेंगी।

उमाशंकर ने बताया कि यदि अब भी वादा खिलाफी की गई तो समाज का प्रतिनिधि मंडल जहां भी मुख्यमंत्री वसुंधरा जाएगी उनका घेराव करेगी। इस घोषणा के बाद महापड़ाव स्थगित किया गया कि जरूरत पड़ी तो दुबारा इसके लिए तैयार है। 

संभागीय अध्यक्ष बाबू लाल कहार ,समाज की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सरिता केवट, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश कहार,प्रदेश मंत्री महेश कश्यप, गोदावरी कश्यप आदि की टीमें क्षैत्र में महापड़ाव के लिए सक्रिय रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न भागों से समाज के प्रतिनिधि झालावाड़ पहुंचे थे।