सेंसेक्स 304 अंक बढ़ा, निफ्टी 10583 अंक पर बंद

736

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 304 अंक बढ़कर 34,446 अंक पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 92 अंक की उछाल के साथ 10,583 अंक पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। इससे पहले, सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 34,226 अंक पर और निफ्टी 36 अंक चढ़कर 10,527 अंक पर खुला था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में सेल, जीएमआर इंफ्रा, यूबीएल, क्रॉम्पटन, अशोक लेलैंड, जिंदल स्टील, बीईएल, आरपावर, अमारा राजा बैट्रीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पेज इंडस्ट्रीज, मुथूट फाइनेंस 1.27-3.05 फीसदी बढ़े हैं।वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.69 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

शुक्रवार के कारोबार में चौतरफा खरीददारी की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी थी जिससे सेंसेक्स 323 अंक बढ़कर 34,142 अंक पर और निफ्टी 108 अंक चढ़कर 10,491 अंक पर बंद हुआ था।

अपडेटस
03:38 PM
सेंसेक्स 304 अंक बढ़ा, निफ्टी 10583 अंक पर बंद
– सेंसेक्स 304 अंक बढ़कर 34,446 अंक पर औऱ निफ्टी 92 अंक की उछाल के साथ 10,583 अंक पर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी औऱ बैंकिंग शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला।
02:56 PM
22 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई पर
– सोमवार के कारोबार में एनएसई पर 22 स्टॉक्स ने साल का नया हाई बनाया। इनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, चंबल फर्टिलाइजर्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, हिन्दुस्तान जिंक, आईडीबीआई बैंक, इंडिगो, ओबेरॉय रियल्टी शामिल हैं।
11:51 AM
सिंभावली शुगर्स का स्टॉक 20% टूटा
– सीबीआई ने सिंभावली शुगर्स कंपनी के खिलाफ 97 करोड़ के लोन नहीं चुकाने के आरोप में केज दर्ज किया। केस दर्ज होने की खबर से कारोबार के दौरान स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक 19.88 फीसदी टूटकर 13.50 रुपए के निचले स्तर पर आ गया।
11:36 AM
HG इंफ्रा इंजीनियरिंग का IPO खुला
– इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ये इश्यू 28 फरवरी तक खुला रहेगा। इस इश्यू से कंपनी की 462 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 138 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

09:49 AM
PNB के बाद OBC में 500 करोड़ रु का फ्रॉड, स्टॉक 13% टूटा
– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) में 500 करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। फ्रॉड उजागर होने के बाद सोमवार के कारोबार में ओबीसी के स्टॉक 13 फीसदी तक टूट गए।
09:16 AM
सेंसेक्स 34226 और निफ्टी 10527 अंकों पर खुले
– सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 34,226 अंक पर खुले। वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 10,527 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में फार्मा और आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है।