एशियाई बाजारों में मजबूती से सेंसेक्स 34226 और निफ्टी 10527 पर खुले

793

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 34,226 अंक पर खुले। वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 10,527 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में फार्मा और आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है।

हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है। शुक्रवार के कारोबार में चौतरफा खरीददारी की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी थी जिससे सेंसेक्स 323 अंक बढ़कर 34,142 अंक पर और निफ्टी 108 अंक चढ़कर 10,491 अंक पर बंद हुआ था।

अपडेट्स
11:06 AM
Sterlite Technologies  शेयर 10% चढ़ा
– Sterlite Technologies एक्सचेंज को बताया कि उसे इंडियन नेवी के लिए कॉम्युनिकेशंस नेटवर्क की डिजाइन औऱ मैनेज करने के लिए 3500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला। ऑर्डर मिलने की खबर से कारोबार के दौरान स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला और बीएसई पर स्टॉक 10.22 फीसदी बढ़कर 378.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
10:45 AM
एस्टर डीएम हेल्थकेयर की कमजोर लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 4% डिस्काउंट पर लिस्ट
– बीएसई पर एस्टर डीएम हेल्थकेयर का स्टॉक 4.15 फीसदी की डिस्काउंट के साथ 182.10 रुपए प्रति स्टॉक के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर स्टॉक 3.68 फीसदी की डिस्काउंट के साथ 183 रुपए प्रति स्टॉक भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर का इश्यू प्राइस 190 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।
09:49 AM
PNB के बाद OBC में 500 करोड़ रु का फ्रॉड, स्टॉक 13% टूटा
– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) में 500 करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। फ्रॉड उजागर होने के बाद सोमवार के कारोबार में ओबीसी के स्टॉक 13 फीसदी तक टूट गए।
09:16 AM
सेंसेक्स 34226 और निफ्टी 10527 अंकों पर खुले
– सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 34,226 अंक पर खुले। वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 10,527 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में फार्मा और आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है।
09:07 AM
रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ खुला
– सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 64.65 प्रति डॉलर पर खुला। शुक्रवार को रुपए की गिरावट पर ब्रेक लगा। रुपया मजबूती के साथ क्लोज हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की बढ़त के साथ 64.73 के स्तर पर बंद हुआ था।
08:59 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
– एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 10,552 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 179 अंक की उछाल के साथ 22,072 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 196 अंक चढ़कर 31,461 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.22 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 61 अंक की मजबूती के साथ 10,855 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.42 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 3551 अंक पर कारोबार कर रहा है।
08:59 AM
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
– शुक्रवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) की खरीददारी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। डीआईआई ने शुक्रवार को 1514.03 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 486.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।