जेसीआई कोटा चंबल का 24वां स्थापना समारोह आज

626

कोटा। जेसीआई कोटा चंबल द्वारा 24वां स्थापना दिवस एवं अवार्ड समारोह रविवार सुबह 11 बजे से बूंदी रोड स्थित मेनाल रेजीडेंसी में मनाया जाएगा। निवर्तमान अध्यक्ष जेसी राकेश बंसल व सचिव रवि नागपाल ने बताया कि समारोह में कोटा ग्रेन व सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी मुख्य अतिथि होंगे।

टीम-2018 के लिए गवर्निंग बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी डॉ.धर्मेंद्र माहेश्वरी अध्यक्षता करेंगे। जेसीआई की जोन-5 प्रेसीडेंट डॉ. मेघना शेखावत तथा वाइस प्रेसीडेंट जेसी मनदीप सिंह खुराना विशिष्ट अतिथि होंगे। सचिव जेसी अभिषेक मित्तल ने बताया कि समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक व जेसीआई सदस्य भाग लेंगे।

गोविंद नगर के गवर्नमेंट स्कूल को गोद लिया
जेसीआई चंबल द्वारा 20 वर्ष से शहर में गोविंद नगर स्थित सरकारी आदर्श सेकंडरी स्कूल को गोद लेकर वहां पढ़ रहे 650 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्य निरंतर जारी हैं।

जेसीआई चंबल के स्कूल चेयरमेन संजय मालपानी ने बताया कि स्कूल परिसर में ग्राउंड की भूमि को समतल कर टॉयलेट का निर्माण, शुद्ध पेयजल के लिए एक्वागार्ड, वाटर कूलर, पंखे, ट्यूबलाइटें, फर्नीचर, फर्श आदि की व्यवस्था की गई। राष्ट्रीय पर्व पर यहां क्लब द्वारा पुरस्कार व मिठाई वितरण होता है।

इस वर्ष 3 मेधावी छात्राओं को नकद स्कॉलरशिप प्रदान की गई। बच्चों व शिक्षकों के लिए विशेष मोटिवेशनल सेमिनार की गई। इस माह स्कूली छात्राओं को क्लब द्वारा पेडमेन मूवी दिखाई गई तथा निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। सरकारी विद्यार्थियों को शहर के उद्योगों, बिजली व पेयजल संयंत्रों व न्यूजपेपर प्रिंटिंग के विजिट कराए जाएंगे ताकि वे प्रेक्टिल नॉलेज भी ले सकें।