ज्वेलर्स की मांग से सोना 100 रुपए उछलकर 31,580 रुपए बिका

550

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 100 रुपए उछलकर 31,580 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई हैं। सोने की कीमतों में यह उछाल नकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषणकर्ताओं की ओर से लगातार की गई खरीदारी के चलते देखने को मिला है।

हालांकि चांदी की कीमतों में जरूर थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। शनिवार के कारोबार में चांदी 40,000 प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे आ गई है। दिन के कारोबार में चांदी 1,075 रुपए टूटक39,475 रुपए के स्तर पर आ गई है इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान मानी जा रही है।

वहीं बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषणकर्ताओं की ओर से तेज खरीदारी की गई है। हालांकि कमजोर वैश्विक रुख ने इस लाभ को सीमित करने का काम किया है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 1,328.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है।

वहीं सिंगापुर में सोना 0.05 फीसद गिरकर 1,753.45 एसजीडी प्रति औंस हो गई जबकि चांदी 21.81 एसजीडी प्रति औंस हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपए के उछाल के साथ 31,580 और 31,430 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इससे पहले बीते दिन सोने की कीमत में 130 रुपए का उछाल देखने को मिला था।

कोटा सर्राफा
चांदी 39400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36620 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36800 रुपये प्रति तोला।