PNB फ्रॉड से नहीं उबरे निवेशक, सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 33,704 पर बंद

616

नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार पीएनबी शॉक से उबर नहीं पाया है। पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपए फ्रॉड की वजह से सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली जारी रही। जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 33,704 अंक और निफ्टी 18 अंक टूटकर 10,360 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 33,914 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक हल्की बढ़त के साथ 10,391 अंक पर खुला। बाजार में गिरावट बढ़ने से कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 207 प्वाइंट्स टूट गया। वहीं निफ्टी ऊपर से 71 अंक फिसल गया। लेकिन दोपहर बाद सरकारी बैंकों के साथ मेटल शेयरों में खरीददारी बढ़ने बाजार में निचले स्तर से सुधार हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर लुढ़के
– शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी टूटा है। मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेल, भारत फोर्ज, सन टीवी, एबीबी, रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील 0.66-1.65 फीसदी तक बढ़े। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है।

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2% तक टूटा
– निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पीएनबी के शेयर में 4.5 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इलाहबाद बैंक और यूनियन बैंक के शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरे।
– हालांकि बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.33 फीसदी तक फिसला है।

 Update
02:38 PM
3 महीने के निचले स्तर आया रुपया
विदेशी बैंक द्वारा अमेरिकी डॉलर की खरीददारी से कारोबार के दौरान रुपया 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे टूटकर 64.74 के स्तर पर आ गया। आज के कारोबार में रुपया 64.79 के निचले स्तर को छुआ। 27 नवंबर 2017 के बाद रुपया का यह निचला स्तर है।

12:32 PM
फिच के बाद मूडीज ने पीएनबी को वाच लिस्ट में डाला
– इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पीएनबी को डाउनग्रेड करने के लिए वाच लिस्ट में डाला है। इससे पहले रेटिंग एजेंसी फिच ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक को रेटिंग वाच नेगेटिव पर रखा है। इसका मतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की रेटिंग को घटाया जा सकता है।

11:20 AM
60 से ज्यादा स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर
– उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई पर 60 से ज्यादा स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए हैं। इनमें गीतांजलि जेम्स, जेएंडके बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पीएनबी, पीएसबी, रेपको होम, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक शामिल हैं।

10:57 AM
राधाकिशन दमानी ने फोर्टिस में 26.5 लाख शेयर्स
– इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी ने फोर्टिस हेल्थकेयर में 26.5 लाख शेयर्स खरीदे हैं। एनएसई डाटा के मुताबिक, दमानी की कंपनी डिराइव इन्वेस्टमेंट्स ने बल्क डील के जरिए 144.50 रुपए प्रति शेयर भाव पर 26,58,843 शेयर्स खरीदे हैं।

10:21 AM
PNB में निवेशकों के डूबे 12 हजार करोड़
– पीएनबी के स्टॉक्स में पांच दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार को बीएसई पर स्टॉक 4.5 फीसदी गिरकर 111 रुपए के निचले स्तर पर आ गया है, जो यह 52 हफ्ते का लो लेवल है। इसके साथ ही पांच दिनों में पीएनबी का मार्केट कैप गिरकर 12,274.67 करोड़ रुपए गिरकर 26900 करोड़ रुपए हो गया है। 12 फरवरी को पीएनबी का मार्केट कैप 39174.74 करोड़ रुपए था।

09:48 AM
हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट
– हैवीवेट टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला है।

09:14 AM
बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत
– एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 33,914 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक हल्की बढ़त के साथ 10,391 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सेक्टरोल इंडेक्स में निफ्टी आईटी इंडेक्स टूटा है।