किराड़ क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन 25 को, समितियां गठित

871

कोटा।अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल ने कोटा पहुंचकर 11वें राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं को देखा। वे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा तलवण्डी स्थित निजी आवास पर कार्यकर्ताओं की। बैठक में समितियों का गठन कर विभिन्न जिम्मेदारियां भी बांटी गईं।

महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया समिति के अध्यक्ष आशीष मेहता ने बताया कि 11वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन 25 फरवरी को खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होंगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल के साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री एवं नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चैहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप चैहान, रामरतन मेहता ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर समितियों का गठन किया।

इस दौरान स्वागत सत्कार समिति, मंच सज्जा समिति, मीडिया समिति, पंजीयन समिति, स्मारिका समिति, अनुशासन समिति, भोजन समिति, कार्यालय समिति, प्रचार समिति, आवास व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, पेयजल समिति, टेंट लाईट साउण्ड समिति, स्वच्छता समिति, धनसंग्रह समिति का गठन कर विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

आशीष मेहता ने बताया कि महाअधिवेशन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल, मध्यप्रदेश एग्रो के चैयरमेन एवं राज्यमंत्री रामकिशन चौहान, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. सुरजीत सिंह चौहान, महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष वासंती मांगरोले, नवयुवक मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवांशु सिंह किराड़, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पोहरी के विधायक प्रहलाद भारती, भीतरवार के विधायक लाखनसिंह यादव, पूर्व विधायक भैयाराम पटेल, सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजपाल सिंह, आईपीएस अनुराग सुजानिया समेत देशभर के पदाधिकारी एवं समाजबंधु भाग लेने के लिए कोटा आएंगे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक रामकुमार मेहता, स्वागताध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, श्यामलाल मेहता, रामबिलास मेहता, आशीष मेहता, कपिल मेहता, विजय मेहता, कन्हैयालाल सुजानिया, मोहनसिंह किराड़, रामनिवास मेहता, गजेन्द्र मेहता, माणक मेहता, शरणलता मेहता, रमा मेहता, प्रकाश मेहता, सुरेश मेहता, ओम मेहता, बृजमोहन मेहता, ग्यारसीलाल मेहता, रमेशचन्द मेहता, सुरेशचन्द मेहता समेत कईं समाजबंधु उपस्थित थे।