बैंकों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 333 अंक फिसला, निफ्टी 10400 के नीचे

760

नई दिल्ली। अच्छी शुरुआत के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 333 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी 10400 के नीचे फिसल गया है। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।  वहीं ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव है। 

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स लुढ़के
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, सन टीवी, कॉनकोर, इंडियन बैंक, जीएमआर इंफ्रा, हडको, डिविस लैब, अडानी एंटरप्राइजेज 4.02-1.95 फीसदी तक गिरे।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, यूको बैंक, आरजेएल, जीटीएल इंफ्रा, इलाहाबाद बैंक 9.99-4.93 फीसदी तक लुढ़के।

PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसला
पीएनबी में हुए फ्रॉड की वजह से सभी सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। जिसके चलते बाजार में दबाव बना है।

इलाहाबाद बैंक (5.65%), पीएनबी (5.46%), यूनियन बैंक (5.11%), सिंडिकेट बैंक (3.36%), इंडियन बैंक (3.06%), बैंक ऑफ इंडिया (2.76%), ओरिएंट बैंक (2.46%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (2.30%) में कमजोरी से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.33 फीसदी टूट गया है। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट नजर आ रही है।

बाजार में जारी रहेगी कमजोरी
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखा गया। इस दौरान सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। पीएनबी घोटाले के उजागर होने के कारण पूरा बैंकिंग सेक्टर दबाव में आ गया। जिससे बाजार में कमजोरी रही।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
– शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1065.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1127.78 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।

सेंसेक्स 286 प्वाइंट्स गिरा
 पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 286.71 प्वाइंट्स यानी 0.84 फीसदी टूटा जबकि निफ्टी में 93.20 प्वाइंट्स यानी 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

09:49 AM
PNB में गिरावट जारी, स्टॉक 5.69% टूटा
– फ्रॉड की वजह से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के स्टॉक में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी पीएनबी का स्टॉक 5.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 118.50 रुपए के निचले स्तर तक आ गया है।

09:14 AM
सेंसेक्स 34054 और निफ्टी 10489 अंकों पर खुले
– एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 43 अंक बढ़कर 34,054 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 37 अंक की उछाल के साथ 10,489 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।

09:05 AM
शिवाजी जयंती के मौके पर आज करेंसी बाजार बंद
– शिवाजी जयंती के अवसर पर सोमवार को करेंसी बाजार बंद है। जिसकी वजह से आज करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी। शुक्रवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की कमजोरी के साथ 64.21 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.87 के स्तर पर खुला था।

08:44 AM
एशियाई बाजारों में बढ़त
– सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापाना का बाजार निक्केई 289 अंक की बढ़त के साथ 22,009 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स बंद है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.92 फीसदी बढ़कर 2444 अंक पर कारोबार कर है।
– सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 10488 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.97 फीसदी की उछाल के साथ 3477 अंक पर कारोबार कर रहा है।