चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 287 अंक गिरा, निफ्टी 10500 के नीचे बंद

573

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा ऑटो, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 34,011 अंक पर और निफ्टी 93 अंक टूटकर 10,452 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 34,411 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,596 अंक पर खुला था। शुरुआती 2 घंटे तक बाजार में तेजी का रुख था। लेकिन बाद में पीएसयू बैंकों में बिकवाली बढ़ने लगी। इसके साथ अन्य सेक्टरों में भी बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव बना और कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 550 अंक टूट गया।

वहीं निफ्टी ऊपर से 178 अंक गिरा। इसके बाद बाजार कमजोरी से उबर नहीं पाया और बाजार में गिरावट हावी हो गई। आज के कारोबार में सेंसेक्स 34508.24 के हाई पर पहुंचा था। वहीं निफ्टी 10600 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था।

तीन दिन में PNB में निवेशकों के डूबे 9 हजार करोड़
– पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड के चलते पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। तीन दिनों में स्टॉक 23.60 फीसदी टूट गया है। लगातार तीसरे दिन स्टॉक में गिरावट से पीएनबी में निवेशकों के करीब 9246.19 करोड़ रुपए डूब गए हैं।

ऐसे घटा पीएनबी का मार्केट कैप
12 फरवरी- 39178.17 करोड़ रुपए
14 फरवरी- 35336.70 करोड़ रुपए
15 फरवरी- 31107.44 करोड़ रुपए
16 फरवरी- 29931.98 करोड़ रुपए

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप शेयरों के साथ मिलकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। जिससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 16602 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, सन टीवी, जिंदल स्टील, सेल, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, एमएफएसएल, पीईएल, अडानी एंटरप्राइजेज 5.75-3.19 फीसदी तक टूट गए। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.22 फीसदी की गिरावट रही।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स टूटे
शुक्रवार के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.49 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा बैंक निफ्टी में 1.02%, निफ्टी ऑटो में 1.70%, निफ्टी एफएमसीजी में 0.50%, निफ्टी आईटी में 0.15%, निफ्टी मेटल में 1.50%, निफ्टी फार्मा में 0.29% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.24% फीसदी की गिरावट रही।

सेबी ने पीएनबी, गीतांजलि जेम्स में ट्रेडिंग की जांच शुरू की
मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने 11,000 करोड़ रुपए के फ्रॉड के बाद पीएनबी और गीतांजलि जेम्स के बीच कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत सेबी दोनों कंपनियों की ट्रेडिंग और डिस्क्लोजर से संबंधित मुद्दे की जांच शुरू की। रेग्युलेटर के अधिकारी ने कहा कि सेबी के लिए मार्केट कंडक्ट और इंटेग्रिटी बेहद महत्वपूर्ण है। नियमों को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 240.29 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 49.92 करोड़ रुपए की खरीददारी की।

03:47 PM
सेंसेक्स 287 अंक गिरा, निफ्टी 10500 के नीचे बंद
– सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 34,011 अंक पर और निफ्टी 93 अंक टूटकर 10,452 अंक पर बंद हुआ।

01:47 PM
सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंक टूटा
– बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10500 के नीचे फिसल गया है।

11:05 AM
बाजार ने गंवाई बढ़त
– शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद बाजार दायरे में कारोबार करता दिख रहा है। सरकारी बैंकों, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार ने बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंकों से ज्यादा फिसल गया है। वहीं निफ्टी 10600 के नीचे आ गया है।

10:54 AM
पीएनबी में 3 दिन में निवेशकों के डूबे 9200 करोड़ रु
– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड में गीतांजलि जेम्स का भी नाम सामने आया है। पीएनबी में हुए फ्रॉड की भारी कीमत निवेशकों को चुकानी पड़ी है। फ्रॉड की वजह से तीन दिनों में पीएनबी के निवेशकों क 9200 करोड़ रुपए डूब गए हैं।