सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, PNB में निवेशकों के 9 हजार करोड़ डूबे

603

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। हैवीवेट शेयरों इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ी।

जिससे सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। वहीं पीएसयू बैंक समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले, सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 34,411 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,596 अंक पर खुला।

तीन दिन में PNB में निवेशकों के डूबे 9 हजार करोड़
– पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड के चलते पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। तीन दिनों में स्टॉक 23.60 फीसदी टूट गया है। लगातार तीसरे दिन स्टॉक में गिरावट से पीएनबी में निवेशकों के करीब 9246.19 करोड़ रुपए डूब गए हैं।

ऐसे घटा पीएनबी का मार्केट कैप
-12 फरवरी- 39178.17 करोड़ रुपए
-14 फरवरी- 35336.70 करोड़ रुपए
-15 फरवरी- 31107.44 करोड़ रुपए
-16 फरवरी- 29931.98 करोड़ रुपए

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
– शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, वक्रांगी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आरकॉम, एनएलसी इंडिया, टाटा पावर, डिविस लैब 1.62-7.09 फीसदी तक बढ़े हैं।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.58 फीसदी की तेजी आई है।

पीएसयू बैंक इंडेक्स टूटे, रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत
– शुरुआती तेजी के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में एक बार फिर से बिकवाली देखने को मिल रही है। जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.65 फीसदी टूट गया है। पीएनबी (2.88%), यूनियन बैंक (1.62%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (1.41%) में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
– हालांकि बैंक निफ्टी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, रियल्टी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में तेजी का रुख है।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 240.29 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 49.92 करोड़ रुपए की खरीददारी की।

09:20 AM
सेंसेक्स 34411 और निफ्टी 10596 अंकों पर खुले
– ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 34,411 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,596 अंक पर खुला।

09:06 AM
रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.87 प्रति डॉलर पर खुला
– सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.87 के स्तर पर खुला। गुरूवार को रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ। कमजोर डॉलर से रुपए को सपोर्ट मिला है जिसके चलते रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 63.91 के स्तर पर बंद हुआ था।