एशियाई बाजारों में मजबूती से सेंसेक्स 142 अंक बढ़ा, निफ्टी 10545 पर बंद

677

नई दिल्ली। गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक लगा। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से तेज शुरुआत के बाद सभी सेक्टोरों में खरीददारी से बाजार में दिनभर बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला।

हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में सरकारी बैंकों के साथ रियल्टी, फार्मा, मीडिया और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार ऊपरी से फिसल गया। लेकिन कारोबार के अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 142 अंक बढ़कर 34,297 अंक पर और निफ्टी 45 अंक चढ़कर 10,454 अंक बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर फिसले
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। जिससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी गिरकर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, जीएमआर इंफ्रा, अल्केम, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, वॉकहार्ट फार्मा, एनएलसी इंडिया, रिलायंस इंफ्रा, आईडीबीआई, आरपावर, सनटीवी, अडानी एंटरप्राइजेज, बीईएल 5.41-2.27 फीसदी तक गिरे। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.27 फीसदी की गिरावट रही।

पीएसयू बैंक-रियल्टी इंडेक्स गिरे, मेटल-आईटी में रही तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी पीएयसू बैंक इंडेक्स 1.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ। पीएनबी में सबसे ज्यादा 13 फीसदी तक की गिरावट रही।

इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.25%, निफ्टी मीडिया 1.15%, निफ्टी फार्मा 0.45% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.02% तक गिरा। हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 25,424.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.33%, निफ्टी आईटी में 0.29%, निफ्टी मेटल में 0.69% की तेजी रही।

02:20 PM
Uniply Industries में 6 फीसदी का उछाल
Uniply Industries के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। दरअसल, तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 8 करोड़ रुपए रहा। तिमाही नतीजा अच्छा रहने की वजह से कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 6.16 फीसदी बढ़कर 477 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का नया हाई है।

11:59 AM
PNB फ्रॉड में आया गीतांजलि जेम्स का नाम, स्टॉक 19% तक लुढ़का
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड के दायरे में दूसरी कंपनियां भी आने लगी हैं। इस क्रम में अब गीतांजलि जेम्स, गिन्नी और नक्षत्र जैसी कंपनियां भी जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गई हैं। इससे गुरूवार के कारोबार में गीतांजलि जेम्स के स्टॉक में 19 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा अन्य ज्वैलरी स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली। पीसी ज्वैलर 19.50 फीसदी गिरकर 303 रुपए, त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी 4.32 फीसदी टूटकर 110.60 रुपए और थांगमेइल ज्वैलरी 2 फीसदी फिसलकर 558.55 रुपए और राजेश एक्सपोर्ट्स 1.34 फीसदी लुढ़ककर 808.70 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया।