कोटा में अब सीधे पाइप से घरों की रसोई तक पहुंचेगी गैस

1183

कोटा। राजस्थान स्टेट गैस लि. ने शहर में घरेलू पीएनजी कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर अफोर्डेबल एवं कंसुआ अफोर्डेबल हाउसिंग सोसायटी में बुधवार से हुई। स्थानीय विधायक भवानी सिंह राजावत ने फीता काटकर रसोई गैस सप्लाई कार्य का उद्घाटन किया।

कंपनी की ओर से 15 मार्च तकआवेदन करने वालों को समस्त घरेलू पीएनजी कनेक्शन बिना किसी पंजीकरण शुल्क के निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। इन कनेक्शन धारकों को प्रथम 3 माह तक निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने की।

राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध निदेशक रवि अग्रवाल ने कहा कि क्लीन राजस्थान मिशन को ध्यान में रखते हुए कंपनी घरेलू पीएनजी कनेक्शन के बाद फैक्ट्रियों को व्यावसायिक कनेक्शन भी प्रदान करेगी। 

इस मौके पर उपमहाप्रबंधक एसडी बर्मा, सीके मिश्रा, मुख्य प्रबंधक आरके मीना, चीफ फाइनेंस ऑफिसर पूरण सिंह भाटी, निजी अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, पार्षद कृष्णमुरारी सामरिया, कंसुआ अफोर्डेबल सोसायटी के अध्यक्ष निखिल गर्ग, प्रेमनगर अफोर्डेबल के अध्यक्ष हरीश पारेता आदि उपस्थित थे।