ग्‍लोबल तेजी के बावजूद सोना-चांदी स्थिर

631

नई दिल्‍ली/कोटा । सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन ग्‍लोबली तेजी के बावजूद सोना और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिली। दिल्‍ली बुलियन मार्केट में सोना 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे जबकि चांदी की कीमत बिना किसी उतार – चढ़ाव के 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर बरकरार रही।

मार्केट के जानकारों का कहना है कि लोकल मार्केट में खरीददारी में सुस्‍ती के कारण दोनों धातुओं की कीमतें स्थिर रहीं। इसके अलावा अन्‍य कमोडिटी मार्केट पब्‍लिक हॉलीडे की वजह से बंद रहीं।

ग्‍लोबली बात करें तो सिंगापुर मार्केट में सोना 0.44 फीसदी तेजी के साथ 1,335.10 डॉलर प्रति औंस पर रही जबकि चांदी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 16.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

नेशनल कैपिटल में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी सोना की कीमत 31,300 रुपए और 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रही। सोना की कीमत पिछले 4 दिनों में 350 रुपए बढ़ी है।

कोटा सर्राफा  
चांदी 39300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36400 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36570 रुपये प्रति तोला।