NET 8 जुलाई को, JRF के लिए उम्र सीमा दो साल बढ़ाई

882

नई दिल्ली। सीबीएसई 8 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन करेगा। इसके तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा दो साल बढ़ा दी गई है।

सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि यूजीसी-नेट के लिए उम्मीदवार 6 मार्च 2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2018 है। फीस 6 अप्रैल 2018 तक जमा की जा सकेगी। यूजीसी नेट के तहत, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा दो साल बढ़ाकर तीस वर्ष कर दी गई है।

यूजीसी-नेट की संशोधित स्कीम के अनुसार, पहला प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा। इसमें सभी 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न अनिवार्य होंगे। ये प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे। दूसरा प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा। इसमें उम्मीदवार के चुने विषय पर 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।