बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 10500 के ऊपर

985

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। आरबीआई द्वारा बैंकों में बढ़ते एनपीए से नि‍पटने के लिए की गई सख्ती से पीएसयू बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है।

जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंकों से ज्यादा फिसल गया है, जबकि निफ्टी ऊपर से 50 अंक गिरा है। हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक में बढ़त दिख रही है। लेकिन एसबीआई, ओएनजीसी, एचयूएल, आईटीसी और मारुति में गिरावट है।

इससे पहले, आज भारतीय शेयर बाजार एक दिन के अवकाश के बाद खुला। मंगलवार को शिवरात्रि की छुट्टी के चलते बाजार बंद थे। सेंसेक्स 136 अंक की बढ़त के साथ 34,437 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 46 अंक चढ़कर 10,586 अंक पर खुला।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, आरकॉम, चोलामंडलम फाइनेंस, इंडियन होटल, क्रिसिल, सेल, आईजीएल, अडानी पावर, 1.62-5 फीसदी तक बढ़े हैं।

वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में कोहिनूर, इंडिया ग्लाइको, होंडा पावर, वोल्टाएमपी ट्रांसफॉर्मर, एसपीएल 9.35-10.89 फीसदी तक चढ़े।

फार्मा-पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी, रियल्टी इंडेक्स बढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। हालांकि सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.71 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.04%, ऑटो में 0.21%, निफ्टी एफएमसीजी में 0.06%, निफ्टी आईटी में 0.45%, निफ्टी मेटल में 0.98% की तेजी देखने को मिली है।

एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर 10,544 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जापान का बाजार निक्केई 135 अंकों की गिरावट के साथ 21,109 अंक पर कारोबार कर रहा है। लेकिन हैंग सेंग 184 अंक की तेजी के साथ 30,020 अंक पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 2410 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज ताइवान इंडेक्स में कारोबार बंद है। शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी गिरकर 3180 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त दिख रही है।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 814.11 करोड़ रुपए की बिकावली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1342.7 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 39 अंक बढ़कर 24,640 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 32 अंक चढ़कर 7,013 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7 अंक की उछाल के साथ 2,663 अंक पर बंद हुआ।

RBI ने सख्‍त कि‍ए NPA के नि‍यम, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.03% टूटा
आरबीआई द्वारा बैंकों में बढ़ते एनपीए से नि‍पटने के लिए की गई सख्ती से सभी पीएसयू बैंकों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.03 फीसदी टूट गया है।

एनबीसीसी इंडिया बोर्ड की स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी, स्टॉक 3% बढ़ा
कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी एनबीसीसी इंडिया के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। बोर्ड ने 1 शेयर को 2 में विभाजित करने की मंजूरी दी। स्टॉक स्प्लिट की खबर से बुधवार के कारोबार में स्टॉक 3.16 फीसदी बढ़कर 223 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

रुपए की मजबूत शुरुआत
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 64.15 के स्तर पर खुला। मंगलवार को शिवरात्रि के अवसर पर करंसी बाजार बंद था।

सोमवार को रुपया रुपया आज 9 पैसे बढ़कर 64.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए की मजबूती के साथ शुरुआत भी हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 64.29 के स्तर पर खुला था।