व्यापारी वेलफेयर गठन की घोषणा का व्यापार जगत ने किया स्वागत

813

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बजट में  एरोड्रम  सर्किल पर ओवर ब्रिज के लिये 150 करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया है। इससे पूरे कोटा शहर के यातायात को राहत मिलेगी

उन्होनें बताया कि बजट में राज्य सरकार द्वारा पहली बार पूरे देश में पहल करते हुये व्यापारी वेलफेयर गठन की घोषणा, कोटा स्टोन पर जीएसटी कम करने की सिफारिश एवं कोटा में वन उपज मण्डी की स्थापना की घोषणा भी स्वागत योग्य है।

इससे वनो की उपज का लाभ मिलेगा और आय के नये स्त्रोत बनेगें। राज्य सरकार के दायरे में आने वाले पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स में कोई रियायत नहीं दिया जाना निराशाजनक हैं।