ग्वारगम एक्सपोर्ट 26 महीने के ऊपरी स्तर पर

861

नई दिल्ली। 2015-16 के दौरान देश से ग्वारगम के निर्यात में आई 51 फीसदी की भारी गिरावट के बाद मार्च में खत्म हुआ वित्त वर्ष 2016-17 ग्वारगम के निर्यात के लिए कुछ अच्छा रहा है, 2016-17 के दौरान ग्वारगम एक्सपोर्ट में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान ग्वारगम के एक्सपोर्ट में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

APEDA सूत्रों के मुताबिक 2016-17 के दौरान देश से कुल 4,23,283 टन ग्वारगम का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि 2015-16 के दौरान सिर्फ 3,25,251 टन ग्वारगम का एक्सपोर्ट हुआ था।  एपीडा सूत्रों के मुताबिक मार्च के दौरान देश से ग्वारगम का एक्सपोर्ट करीब 26 महीने के ऊपरी स्तर पर दर्ज किया गया है।

मार्च में देश से करीब 56 हजार टन ग्वारगम एक्सपोर्ट दर्ज किया गया है जो जनवरी 2015 के बाद सबसे अधिक मासिक एक्सपोर्ट है। पिछले साल के मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में एक्सपोर्ट में करीब 100 फीसदी का उछाल आया है, 2016 के मार्च में देश से सिर्फ 28,000 टन ग्वारगम का एक्सपोर्ट हो पाया था।

भारतीय ग्वारगम का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका है, 2016-17 में हुए कुल निर्यात का करीब 40 फीसदी हिस्सा अकेले अमेरिका को ही गया है। दरअसल अमेरिका में ग्वारगम का इस्तेमाल ऑयल रिग्स में लुब्रिकेंट के तौर पर होता है और पिछले कुछ समय से अमेरिका में ऑयल रिग्स की संख्या में एकतरफा बढ़ोतरी हो रही है।