डॉलर की कमजोरी से सोना उछला, चांदी चमकी

684

नई दिल्ली/कोटा । वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग अच्छी रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 31,200 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी 150 रुपये उछलकर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर के स्तर पर पहुंच गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्ध 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,200 रुपये और 31,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि, 24,800 रुपये पर टिकी रही।
औद्योगिक मांग आने से चांदी भी महंगी हो गई।

चांदी तैयार 150 रुपये की बढ़त में 39,2०० रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 40 रुपये की तेजी में 37,990 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव बढ़े हैं। लंदन का सोना हाजिर 6.20 डॉलर चमककर 1,322.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.4 डॉलर की तेजी में 1,324.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.1० डॉलर की बढ़त में 16.42 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि वैश्विक तेजी और घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग रहने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब डॉलर की कीमत में गिरावट आती है तो अन्य मुद्राओं में सोने का आयात सस्ता हो जाता है जिससे इसकी मांग बढ़ जाती है और कीमतों में इजाफा हो जाता है।

कोटा सर्राफा 
चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36280 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31250 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36450 रुपये प्रति तोला।