अन्ना हजारे किसानों, छात्रों व प्रबुद्धवर्ग को करेंगे संबोधित

777

कोटा। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लोक पाल आंदोलन के प्रणेता समाज सेवी अन्ना हजारे 23 फरवरी को कोटा में किसानों युवाओं और गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. गोपाल सिंह एवं प्रवक्ता बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार की समाप्ति के लोकपाल ,शराब बंदी की मांग तथा किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे।

विजयवर्गीय ने बताया कि अन्ना हजारे 22 फरवरी की रात को कोटा पहुंच कर विश्राम करेंगे तथा 23 फरवरी को प्रातः एलन कॅरियर कोचिंग संस्थान के आॅडिटोरियम में युवा स्वावलम्बन ,आत्म विश्वास आदि विषयों पर छात्रों से रूबरू होंगे।
दोपहर में चम्बल लघु औद्यागिक क्षैत्र डीसीएम रोड़ फ्लाईओवर के पास विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।

सायंकाल हाड़ौती किसान यूनियन केशवरायपाटन क्षेत्र में ग्राम सभा में किसानों का मार्गदर्शन करेंगे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संयोजक विजय पालीवाल,डाॅ. आरसी साहनी, गायत्री परिवार के जीडी पटेल,  कोटा सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष एलसी बाहेती, केबी नंदवाना इंजीनियर्स इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सीकेएस परमार, हाड़ौती आदिम जाति जन जाति के महामंत्री प्रताप लाल मीणा, पूर्व सरपंच श्रवण गुर्जर, किसान नेता लक्ष्मीनारायण श्रृंगी , गीता दाधीच, डाॅ. सुसेन राज,सीमा घोष आदि को शामिल किया गया है।

किसान नेता कालू लाल ,माडू लाल मेहराणा सीनता, भूपेश नागर, दुर्गा लाल, निरंजन सिंह लाखेरी, बद्री लाल, पुष्प चंद गुर्जर आदि ने आयोजन की तैयारियों के क्रम में व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है।