जेसीआई एलीगेन्स अलग अंदाज में मनायेगा “वेलेंटाइन डे”

711

कोटा। जेसीआई एलेगेंस द्धारा वेलेण्टाइन डे को सकारात्मक बनाने के लिये एक अनोखी पहल के साथ तीन प्रमुख प्रोजेक्ट अन्नदान, सैनेट्री पैड डिस्ट्रीब्यूशन तथा कपड़े के थैले बाटे जाएंगे।  हर सरकारी स्कूल तथा बस्तियों में “पैडमैन मूवी” दिखाई जाएगी, जिसमें पीरियड से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

संस्था जेसीआई एलीगेन्स ने घोड़े वाले चौराहे स्थित सेवा रेस्टोरेन्ट में सदस्यों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।इसमें कालेज व सरकारी स्कूल की छात्राओं को सेनेटरी पैड की जानकारी दी गई। जेसीआई एलीगेन्स की अध्यक्ष जेसी तृप्ति नागर ने यह घोषणा भी कि मासिक धर्म व सेनेट्री पेड के बारे में जागरुकता हेतु अक्षय कुमार की नई मूवी पैडमेन को कोटा के सभी सरकारी गर्ल्स स्कूल में प्रोजेक्टर पर निःशुल्क दिखाया जायेगा।

संस्थापक सदस्य नीलम विजय ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत बस्तियों में पेड बाँटे जायेगें। वही स्वच्छता के संदेश हेतु पुरानी साड़ियों व कपड़ों से तैयार थैले बाज़ार में फुटकर व्यापारियों को उपलब्ध कराये जायेंगें। कच्ची बस्तियों व जरुरतमंद परिवारों को अन्नदान किया जायेगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला की शुरुआत उपमहापौर सुनीता व्यास, जेसीआई की ज़ोन प्रेसीडेन्ट डा.मेघना शेखावत व समाजसेवी मुकेश विजय ने की।  इस अवसर पर कार्यशाला में पचास से ज्यादा महिलाओं ने लाल रंग की थीम पर भाग लिया तथा जेसी चंचल नागर को मिसेज़ रेड से नवाज़ा गया। सचिव रेखा जैन, व कोषाध्यक्ष टिप्सी मनचंदा ने अतिथियों का स्वागत किया व धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर सृष्टि झामनानी, ऋचा विजय सहित गार्गी चौहान, स्मिता पाटनी, पूर्व अध्यक्ष जेसी अनामिका कंसाडिया, शुभाश्री जैन, अनुषा जैन, याचिका विजय, अन्नू, स्वाति, अनुषा, हेमाली,  रीता मेवाड़ा,  श्रेय मोर्या व अनिता रोहिड़ा प्रमुख रही।