धनिया में तेजी रहेगी या मंदी, जानिए कमोडिटी एक्सपर्ट से

1537

कोटा। देश भर की प्रमुख मंडियों में नए धनिये की आवक शुरू हो चुकी है। अब व्यापारी आगामी फसल और पुराने स्टॉक को देखते हुए यह तेजी और मंदी का अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि इस बार धनिया की बुवाई पिछले वर्ष से कम है, परन्तु धनिया का पुराना स्टॉक भी ज्यादा है।

इसलिए बाजार किस दिशा में जायेगा। क्या बाजार पिछली बार की तरह मंदा रहेगा या फिर तेजी आएगी। तेजी आएगी तो कितनी तक सम्भावना है। एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार नीचे में 5000और ऊपर में 7500 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकता है।

धनिया की पैदावार, तेजी -मंदी की धारणा, पुराना स्टॉक और खपत की पूरी जानकारी के लिए कमोडिटी एक्सपर्ट मुकेश भाटिया से हमारे चैनल की यह बातचीत जरूर देखिए।