मनी लॉन्ड्रिंग केस: लालू की बेटी मीसा व दामाद कोर्ट में तलब

649

नई दिल्ली। धनशोधन के एक मामले में बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति को अदालत ने तलब किया है। अदालत ने मामले में मीसा की कंपनी मिशाइल पैकर्स एंड प्रिंटर्स को भी आरोपी के तौर पर तलब किया और सभी आरोपियों को पांच मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है।

पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश एनके मल्होत्रा की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र का संज्ञान करने के बाद आदेश जारी किया है। ईडी ने अपने वकील नीतेश राणा के जरिए पिछले साल 23 दिसंबर को भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर की थी।

इससे पहले एजेंसी ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दंपति का दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस कुर्क किया था।  पेश मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती व दामाद शैलेश पर धन शोधन का मुकदमा दर्ज किया है।

इनके घर की तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व बैंकों के कागजात बरामद किए गए हैं। दिल्ली में इनके एक फार्म हाउस को भी जब्त किया गया है। इस मामले में ईडी ने अदालत में आरोपपत्र दायर किया है।