ग्लोबल मार्केट में रिकवरी से सेंसेक्स 50 अंक मजबूत

777

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी आज दोनों की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई। लेकिन आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिटी की बैठक के नतीजे से पहले बाजार ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गया है।

सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 अंक गिरा है, जबकि निफ्टी ऊपर से 60 अंक टूटा है। हालांकि हैवीवेट शेयरों टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, आईटीसी और इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। जिससे बाजार में तेजी बनी हुई है।

इससे पहले, आज सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 34,563 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 109 अंक चढ़कर 10,607 अंकों पर रहा। आम बजट के बाद पिछले तीन दिनों (2, 5, और 6 फरवरी) में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। मंगलवार को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1274 अंक तक टूट गया था। इससे निवेशकों के तीन दिन में 8 लाख करोड़ रुपए डूब गए थे।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.26% बढ़ा है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
कारोबार में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.69 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 1.33 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.63 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.06 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.17 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.87 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 2.55 फीसदी की तेजी आई है।

इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स 3% गिरा
स्टॉक मार्केट के इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (विक्स) में गिरावट देखने को मिली है। बुधवार के कारोबार में इंडेक्स 3.33 फीसदी गिरकर 19.34 के लेवल पर पहुंच गया।

इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स यानी विक्स नियर टर्म में उतार-चढ़ाव को लेकर मार्केट के अनुमान को बताता है। हाई विक्स से संकेत मिलता है कि मार्केट नियर टर्म में उतार-चढ़ाव देख सकता है। वहीं, लोअर विक्स से उतार-चढ़ाव कम होने के संकेत मिलते हैं।

एशियाई बाजारों में लौटी तेजी, निक्केई 3% बढ़ा
अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.93% की बढ़त के साथ 10,593 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 660 अंक की जोरदार उछाल के साथ 22,270 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 हैंग सेंग 521 अंक की मजबूती के साथ 31,117 अंक पर नजर आया। हालांकि, कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 245 अंक की बढ़त के साथ 10,649 अंक पर नजर आया। शंघाई कम्पोजिट में 0.13% की मजबूती नजर आ रही है। वहीं, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.59% बढ़कर 3426 अंक पर देखा गया।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। इंट्रा-डे में डाओ जोंस में 1,167 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में डाओ जोंस 567 अंक की बढ़त के साथ 24,913 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 148 अंक बढ़कर 7,116 अंक पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 46 अंक चढ़कर 2,695 अंक पर बंद हुआ।

रुपए की मजबूत शुरुआत
इस सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 64.12 के स्तर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी गिरावट रही।

डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 64.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 64.35 के स्तर पर खुला था।