नीट परीक्षा को देख बस मालिकों ने बढ़ाया किराया

1294

कोटा।  नीट परीक्षा को देख बस मालिकों ने किराया बढ़ा दिया है। यहाँ  से हजारों विद्यार्थी परीक्षा देने दूसरे शहरों में जाएंगे। एेसे में विद्यार्थियों ने अभी से ही भीड़भाड़ से बचने के लिए टिकट बुक करवाना शुरू कर दिया है। यात्री भार देखते हुए  बस मालिकों ने इस मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है । बस मालिकों ने विभिन्न रूटों पर किराए में वृद्धि कर दी है।

बस मालिकों का कहना है कि कोटा से जयपुर का किराया निजी बस संचालक ने सिटिंग का 300 और स्लीपर का 400 रुपए किराया बताया, जबकि यह किराया आमदिनों में 200 व 300 रुपए ही है। इसी तरह अजमेर व जोधपुर रूट की बसों के किराए में भी 50 से 100 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस किराए में परीक्षा तिथि तक और बढ़ोतरी हो सकती है।

हाँ किराया बढ़ाया 

बस मालिक अमित शर्मा का कहना है  कि परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसें लगाते हैं। बाद में सभी रूटों की बसें खाली आती हैं। इसलिए किराए में 50 से 100 रुपए की बढ़ोतरी की है।