7 कंपनियों में निवेशकों के डूबे 98,530 करोड़, TCS बनी मोस्ट वैल्युएबल कंपनी

918

नई दिल्ली। बीते हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप 10 में से 7 कंपनियों में निवेशकों के 98,530 करोड़ रुपए डूब गए। स्टॉक्स में गिरावट से कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एसबीआई, इंफोसिस और ओएनजीसी का भी मार्केट कैप घटा। हालांकि इस दौरान टीसीएस, एचडीएफसी और एचयूएल के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।

RIL टॉप लूजर
– बीते हफ्ते के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 37,256.05 करोड़ रुपए घटकर 5,73,682.16 करोड़ रुपए हो गया।
– ओएनजीसी का मार्केट कैप 20,276.51 करोड़ रुपए गिरकर 2,46,975.61 करोड़ रुपए और एसबीआई का एम कैप 4,027.08 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,56,285.68 करोड़ रुपए रहा।
– देश की सबसे बड़ी कारमेंकर कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 8,364.59 करोड़ रुपए फिसलकर 2,71,881.12 करोड़ रुपए और आईटीसी का मार्केट कैप 6,690.94 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,35,678.04 करोड़ रुपए रहा।
– देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के मार्केट कैप में 6,355.29 करोड़ रुपए की गिरावट रही और कंपनी का मार्केट 2,49,341.55 करोड़ रुपए रहा। वहीं एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,559.98 करोड़ रुपए लुढ़ककर 5,05,141.67 करोड़ रुपए हो गया।

TCS बनी देश की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी
– इसके उलट, देश की सबसे आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 5,991.72 करोड़ रुपए बढ़कर 6,02,837.88 करोड़ रुपए हो गया। इसी के साथ आरआईएल को पीछे छोड़ टीसीएस देश की मोस्ट वैल्यूड कंपनी बन गई। हालांकि आरआईएल ने 31 जनवरी को टीसीएस को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल की थी। लेकिन सप्ताह के अंत में मार्केट कैप के हिसाब से टीसीएस ने यह तमगा वापस पा ली।
– इसके अलावा एचयूएल का मार्केट कैप 324.67 करोड़ रुपए चढ़कर 2,97,117.97 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का एम कैप 119.82 करोड़ रुपए बढ़कर 3,04,069.59 करोड़ रुपए हो गया।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
टॉप 10 की लिस्ट में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, एसबीआई, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा।

सेंसेक्स 983.69 प्वाइंट्स टूटा
– पिछले हफ्ते सेंसेक्स 983.69 प्वाइंट्स यानी 2.72 फीसदी गिरकर 35,066.75 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।