JEE (advance): मेरिट में आने के लिए 35 प्रतिशत अंक जरूरी

1216

कोटा। JEE Mains पास करने के बाद अब एडवांस परीक्षा में छात्रों के सामने अंकों की बाध्यता भी एक चुनौती है। JEE Mains से अब छात्र को न केवल विषयवार अंक लाने होंगे बल्कि कुल कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने भी अनिवार्य होंगे। इससे कम अंक आने पर आईआईटी की कॉमन मेरिट लिस्ट में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि शुक्रवार से ही JEE (advance) 2017 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें