सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार के चुनाव में हरिकृष्ण अध्यक्ष निर्वाचित

1612

कोटा। जिला सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार लिमिटेड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को हुए चुनावों में सांसद ओम बिरला पैनल के हरिकृष्ण बिरला अध्यक्ष एवं नरेन्द्र बिरला को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी गोविंद लड्ढा ने बताया कि गुरुवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के नामांकन के लिए आखिरी तिथि तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर एक-एक आवेदन आने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। इसके बाद कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला, विधायक संदीप शर्मा, महापौर महेश विजय, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता जुलूस के साथ सब्जीमंडी स्थित भंडार के कार्यालय पर पहुंचे। वहां नवनिर्वाचित हरिकृष्ण बिरला अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया।

अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र हो या सहकारिता का क्षेत्र जो भी सफलता मिली है वह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं समर्पण के कारण ही मिली है। बिरला ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखना उनकी सदैव पहली प्राथमिकता रही है। उपभोक्ता भंडार के माध्यम से शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित दामों पर मिलते रहे है हमारा प्रयास होगा।

विधायक शर्मा ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सदैव सेवा के कार्यों को प्राथमिकता से करते आए हैं। आशा है कि भंडार के अध्यक्ष बनने के बाद समस्त संचालक मण्डल सदस्य मिलकर सहकारिता के क्षेत्र में लोगो को सेवाएं देंगे। इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य महीप सिंह सोलंकी, इंद्रमल जैन, धीरेन्द्रपाल सिंह, अशोक मीणा, रामप्रसाद राणा, तेजपाल सिंह, उषा न्याती, दिशा गुप्ता, खुशबू बिरला, विष्णु कंवर, पार्षद विनोद नायक, ध्रुव राठौर, प्रकाश सैनी,देवेन्द्र चौधरी, रेखा जैन, गोपाल राम मंडा, जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर मौजूद थे। 

बिरला के निर्वाचन पर दिगंबर जैन समाज के जेके जैन एवं विमल जैन, उपमहापौर सुनीता व्यास, कश्यप कहार सेवा समिति के खुशेंद्र कश्यप, शैलेष कहार, दीपांशु कहार, जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री रमेश आहूजा, हाड़ौती जाट समाज के अध्यक्ष हीरालाल चौधरी, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनुसुइया गोस्वामी, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शुभकामनाएं दी।