800 युवाओं ने निकाली भारत माता पदयात्रा

828

कोटा। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओं में देशभक्ति जागृत करने के लिए हिन्दू युवा संगठन, सकतपुरा द्वारा तृतीय विशाल भारत माता पदयात्रा निकाली गई। शुक्रवार सुबह कोटा बैराज के पास मुर्डिया स्थल पर सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के जयकारे लगाते हुए इकट्ठा हुए।

सबसे पहले यहां सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। फिर पदयात्रा में सबसे आगे 8 मीटर लम्बा तिरंगा हाथों में लिए युवा पदयात्रा पर निकले। जिसमे 800 से अधिक युवाओं ने ‘वंदे मातरम’, ‘जय जवान, जय किसान’ का उदघोष करते हुए सकतपुरा, बजरंगपुरा एवम चम्बल कॉलोनी में लगभग 2 किमी लंबी पदयात्रा की।

सभी युवाओं के सहयोग से निकाली गई पदयात्रा में 200 से अधिक बच्चों व बुजुर्गों में भी भाग लिया।सकतपुरा में नागरिकों में पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। युवाओं ने संकल्प किया कि देशभक्ति के हर कार्य मे वे नाम, पद व फोटो से दूर रहकर जन-जागरूकता पैदा करेंगे।