कारोबारियों की मांग से सोना चमका, 31,075 रुपये बिका

774

नई दिल्ली/कोटा । वैश्विक स्तर पर मजबूती के रुख तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोमवार को सोना 225 रुपये चढ़कर 31,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, उपभोक्ता उद्योगों की छिटपुट मांग के बीच चांदी के भाव 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहे।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 225 रुपये की तेजी के साथ 31,075 और 30,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को इसमें 20 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी के भाव भी 100 रुपये चढ़कर 24,900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार 39,900 रुपये पर स्थिर बंद हुए।

जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 145 रुपये चढ़कर 39,015 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का हालांकि, 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा लिवाल और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा बिकवाल पर कायम रहा।

कमजोर डॉलर ने भी बढ़ाए सोने के दाम
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी से सोने में तेजी आई। सिंगापुर में सोना 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,331.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। डॉलर जब कमजोर होता है तो अन्य मुद्राओं में सोने का आयात सस्ता हो जाता है, जिससे इसकी मांग बढ़ने से कीमतों में इजाफा होता है। विशेषज्ञो ने कहा कि इसके अलावा मौजूदा शादी ब्याह के सीजन की वजह से स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग बढ़ने से भी सोने की चमक बढ़ गई। 

कोटा सर्राफा 
चांदी 39600 रुपये प्रति किलो। 
सोना केटबरी 30800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35920 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30950 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36100 रुपये प्रति तोला।