चम्बल गार्डन में जॉय ट्रेन का उद्घाटन आज सांसद बिरला करेंगे

1898

कोटा। चंबल गार्डन की बहुप्रतिक्षित जॉय ट्रेन उद्‌घाटन रविवार की शाम को 4 बजे सांसद ओम बिरला करेंगे।  इससे पहले शनिवार को फाइनल ट्रायल ली तो ट्रेन जाम हो गई थी। उसके पहियों से चिंगारियां व धुआं उठने लगा।

उद्‌घाटन से पहले शनिवार को महापौर व अधिकारियों ने ट्रेन को चलवाकर देखा। जैसे ही ये सभी ट्रेन में सवार होकर कुछ ही दूर चले अचानक ट्रेन रुक गई। उसके पहिए जाम हो गए। ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों ने उतरकर धक्का लगाया। उसके बाद ट्रेन कुछ दूर तक सरकी, लेकिन पहियों से चिंगारी उठने लगी। 

पहले भी इस ट्रेन का कई बार ट्रायल किया था, तब कभी ये पटरी से उतर गई थी। इसी कारण ये ट्रेन दो साल से यही खड़ी थी, निगम ने इसे चलाने से इंकार कर दिया था। पिछले दिनों ट्रेन लाने वाली फर्म ने कहा था कि उन्होंने सारी कमियां दूर कर दी हैं अब ट्रेन दुरुस्त है।

जॉय ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक भवानीसिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास व उद्यान समिति अध्यक्ष विनोद नायक विशिष्ट अतिथि होंगे।

फाइनल ट्रायल हो गया
ट्रेन के ट्रायल के दौरान उसके बुश चिपक गए थे। इससे समस्या हुई थी। बाद में बुश बदल दिए गए थे। दिनभर ट्रेन को चलाकर देख लिया है। – महेश विजय, महापौर