मांग में कमी से छह सत्रों के बाद सोना सस्ता

664

नई दिल्ली/कोटा। कमजोर वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोना 150 रुपये कमजोर होकर 30950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

इसी तरह चांदी इंडस्ट्रीयल इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण 40,000 रुपये प्रति किलो ग्राम से नीचे आ गई है। व्यापारियों का मानना है कि घरेलू ज्वैलर्स की ओर घटी मांग के चलते यह गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा डॉलर में आई तेजी के चलते कमजोर वैश्विक संकेत देखने को मिले हैं। इन्ही सब कारणों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.85 फीसद की कमजोरी के साथ 1326 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.19 फीसद की कमजोरी के साथ 16.98 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे इक्विटी बाजार में फंड्स के हस्तांतरण के चलते भी निवेशकों का रुझान इसमें कम देखने को मिला है।

 दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 30950 रुपये और 30800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते छह सत्रों में सोने की कीमतों में 625 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। गिन्नी के भाव हालांकि, 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रहे हैं।

इसी तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट के देखने को मिली है। सोना 270 रुपये की गिरावट के साथ 39800 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 365 रुपये की कमजोरी के साथ 38960 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है। चांदी के सिक्कों के भाव 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहा है।

कोटा सर्राफा
चांदी 39500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35750 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35920 रुपये प्रति तोला।