सत्ता छिनने के डर से राजस्थान में पद्मावत बेन

757

जयपुर।  चुनावी राजनीति को देखते हुए राज्य सरकार ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की घोषणा के बाद गृह विभाग ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए। इससे पहले जब इस फिल्म का नाम पद्मावती था, तब रोक लगाई गई थी।

इस बीच, ‘पद्मावत’ को राजस्थान सहित चार राज्यों में बैन करने के खिलाफ निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। तीन सदस्यीय बेंच इसे सुनने को तैयार हो गई है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। उधर, फिल्म पर देशभर में रोक की मांग को लेकर बुधवार को सर्व समाज द्वारा रिठोला हाईवे जंक्शन पर जाम लगाया गया।

हम आपको बता दें के राजस्थान में राजपूत समाज का बाहुल्य है। वर्ष 2018 में दो लोकसभा और एक विधानसभा उप चुनाव है। इसके बाद विधान सभा के भी चुनाव होंगे। सत्ता हाथ से नहीं चली जाये इस डर से वसुंधरा सरकार ने फिल्म पद्मावत पर बेन लगा दिया है।