111 अंक गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार

1090

मुंबई। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ हैं। संवेदी सेंसेक्स 111 अंक की कमजोरी के साथ 29,918 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक की कमजोरी के साथ 9304 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.44 फीसद और स्मॉलकैप 0.54 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली

सेक्टोरियल सेक्टर की बात करें तो रियल्टी और एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। फाइनेंशियल सर्विस (0.44 फीसद) और आईटी (0.69 फीसद) की कमजोरी हुई है। वहीं, निफ्टी बैंक, ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर में बढ़त हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले जुले संकेत

शुक्रवार के सत्र में तमाम एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान निक्केई 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 19213 के स्तर, चीन का शांघाई 0.34 फीसद की कमजोरी के साथ 3141 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.47 फीसद की कमजोरी के साथ 24583 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 2207 के स्तर पर कारोबार कर रही है।

टेक महिंद्रा टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 28 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआईएन, मारुति और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल और एचडीएफसी के शेयर्स में हुई है।

भारती एयरटेल टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 27 हरे निशान में और 24 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम, अदानीपोर्ट्स, सनफार्मा, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और टाटा मोटर डीवीआर के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टीसीएस और टाटा पावर के शेयर में है।