रेकॉर्ड ऊंचाई से गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

593

मुंबई। रेकॉर्ड ऊंचाई के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 72.46 अंक गिरकर 34,771.05 और निफ्टी 41.10 पॉइंट गिरकर 10,700.45 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मजबूत रुख के बीच निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 92 अंक उछलकर 34,936.03 अंक पर खुला।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 92.52 अंक यानी0.26 प्रतिशत बढ़कर34,936.03 अंक पर पहुंच गया। पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 410.44 अंक की बढ़त देखी गई।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआती दौर में 20.25 अंक यानी 0.18 प्रतिशत चढ़कर10,761.80 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और एशियाई बाजारों से मजूबत रुख से शेयर बाजार को बल मिला। हालांकि, व्यापार घाटा तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंचने से चिंताएं बढ़ गई हैं।