“स्पाइस मीट” 23-24 फरवरी को जयपुर में, देश भर के ट्रेडर्स भाग लेंगे

937

कोटा। फेडरेशन ऑफ़ इंडियन स्पाइस स्टेकहोल्डर्स की ओर से 23 एवं 24 फरवरी को जयपुर में स्पाइस ट्रेडर्स एवं एक्सपोर्ट्स की “स्पाइस मीट”आयोजित की जाएगी। जिसमें देश भर के स्पाइस ट्रेडर्स भाग लेंगे। इस दौरान क्रॉप सर्वे प्रेजेंटेशन भी दिया जायेगा। यह जानकारी गुरुवार को भामाशाह भवन में आयोजित व्यापारियों की बैठक में फेडरशन के अश्विनी भाई नायक ने दी।

उन्होंने संस्था  की ओर से हाडोती के समस्त व्यापारियों को “स्पाइस मीट” में भागीदारी करने का आवाहन किया।  नायक ने संस्था का परिचय देते हुवे मसाला व्यापार से जुडी परेशानियों का विस्तृत खाका पेश किया। संस्था की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने व्यापारियों से जुड़ने का अपील की। इस मौके पर उन्होंने में कोचीन में स्थापित स्पाइस बोर्ड में बदलाव का भी सुझाव दिया। 

राजकोट से आए भरत भाई ने धनिया के आगामी उत्पादन और भविष्य की तेजी-मंदी पर चर्चा की। अन्त में सुरेश खंडेलवाल ने सभी सह्भागियो को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया। व्यापार दूत के संचालक मुकेश भाटिया ने बैठक का संचालन किया।