साल में एक ही बार होगी अब NET की परीक्षा!

1176

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का साल में एक ही बार आयोजन का प्रस्ताव दिया है। बोर्ड ने पिछले साल नेट के आयोजन को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की थी। हालांकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बोर्ड को व्यवस्था को अभी जारी रखने के लिए कहा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव बहुत ही प्रारंभिक चरण में है और परीक्षा के आयोजन के लिए जरुरी संसाधनों और इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखकर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

एक सूत्र ने बताया,‘साल में एक बार परीक्षा का आयोजन होगा तो उम्मीदवार इसको लेकर गंभीर होंगे और संसाधनों का भी विवेकपूर्ण इस्तेमाल किया जा सकेगा क्योंकि राष्ट्रस्तरीय परीक्षा का आयोजन एक बडी कवायद है। हालांकि विचार बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में है।’

सूत्र के अनुसार,‘सीबीएसई ने यह विचार इस तथ्य पर गौर करने के बाद दिया है कि पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 17 प्रतिशत ही परीक्षा देते हैं और उनमें से केवल चार प्रतिशत ही परीक्षा पास कर पाते हैं।’