रेकॉर्ड नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 34,500 के पार

633

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में तेजी दिखी और सेंसेक्स पहली बार 34500 के पार पहुंचा। वहीं निफ्टी की शुरुआत भी अच्छी रही, मार्केट खुलने पर वह 10,638.10 पर था। इस बढ़त की वजह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदी को बताया जा रहा है।

9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 34,460 पर था, उससे पहले वह 34,500 का आंकड़ा छू चुका था। वहीं निफ्टी 10,637.35 पर रहा। सेंसेक्स के स्टॉक्स में ओएनजीसी 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बीएसई पर 199.25 रुपये से ट्रेडिंग कर रहा है। वहीं कोल इंडिया के रेट भी 1.09 प्रतिशत उठकर 307.35 पहुंच गए।

भारती एयरटेल, सन फार्मा और अडानी पोर्ट्स में भी बढ़त देखी गई। वहीं टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर्स नीचे गिरे हैं। बता दें कि इससे पहले आठ जनवरी को पहली बार निफ्टी ने भी 10,600 का आंकड़ा छुआ था। यह बढ़त तब से अबतक बरकरार भी है।