रिकॉर्ड हाई पर बाजार: निफ्टी पहली बार 10,600 के पार

635

नई दिल्ली।   पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला। शुरुआती कारोबार में तेजी से निफ्टी ने पहली बार 10,600 के आंकड़े को पार किया। वहीं सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहांं 34,358.21 प्वाइंट्स को छुआ। वहीं,  निफ्टी 10,617.75 के हाई टाइम लेवल पर देखा गया। इससे पहले, 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक पहुंच गया था। 

 शेयर बाजार में तेजी क्यों देखी गई?
अमेरिकी बाजारों में तेजी से सोमवार को एशियाई बाजार ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गए। एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से मार्केट को सपोर्ट मिला है।

वहीं हेवीवेट इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, मारुति और एचडीएफसी बैंक में बढ़त से बाजार में मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 34,216 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 33 अंक की उछाल के साथ 10,592 अंक पर खुला।
– शुक्रवार को सरकार ने 2017-18 में जीडीपी अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था, लेकिन बाजार पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिला। 
 
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़ा। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, वॉकहार्ट फार्मा, अडानी एंटरप्राइजेज, सेल, फेडरल बैंक, आईडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक, एनबीसीस, ओबेरॉय रियल्टी, जीएमआर इंफ्रा 9.49.1.66 फीसदी तक बढ़े।

वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में केटीआईएल, शोभा, पिनकॉन स्प्रिट, कोहिनूर, जेपी इंफ्राटेक, फिलिप्स कार्बन, एनएसीएल इंडस्ट्रीज 9.71-5.91 फीसदी तक बढ़े।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में चौतरफा खरीददारी से सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 25,734.05 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा फार्मा, मेटल, ऑटो, आईटी, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में तेजी का माहौल है।
 
रुपए की मजबूत शुरुआत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 63.33 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में बढ़त का दौर जारी रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 63.37 पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 63.35 पर खुला था।
 
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 10,624.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। हैंग सेंग में सपाट कारोबार नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 2506 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 31 अंक बढ़कर 10,911 अंक पर कारोबार कर रहा है।

शंघाई कम्पोजिट 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 3404 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.27 फीसदी चढ़कर 3499 अंक पर कारोबार कर रहा है।