रुपया ढाई साल के उच्चतम स्तर पर, डॉलर के मुकाबले10 पैसे मजबूत

1021

मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे लाभ के साथ ढाई साल के उच्चतम स्तर 63.31 पर पहुंच गया। इसकी प्रमुख वजह निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली करना है।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह और शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत से भी रुपया मजबूत हुआ है।  इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने का लाभ भी रुपये को मिला है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 63.35 पर खुला और जल्द ही सुबह के कारोबार में ढाई साल के उच्च स्तर 63.31 पर पहुंच गया। कल डॉलर के मुकाबले 12 पैसे लाभ के साथ रुपया 63.41 के स्तर पर बंद हुआ था जो कल तक पिछले ढाई साल का नया उच्च स्तर था।