चीन से सस्ते डिटर्जेंट रसायन आयात की डंपिंगरोधी जांच शुरू

867

नई दिल्ली। भारत ने डिटर्जेंट बनाने में उपयोग होने वाले रसायनों के चीन से आयात की डंपिंगरोधी जांच शुरू की है। इस संबंध में कुछ घरेलू कंपनियों की ओर से शिकायत की गई थी। गुजरात क्रेडो मिनरल इंडस्ट्रीज ऐंड केमिकल्स इंडिया ने डंपिंगरोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय से इस संबंध में जांच कराने के लिए कहा था।

कंपनी ने चीन से जियोलाइट 4ए (डिटर्जेंट ग्रेड) के आयात की शिकायत दर्ज कराई थी। महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि प्रथम दृष्टया इस रसायन की डंपिंग के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं। यदि इस रसायन के आयात पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया जाता है तो इससे घरेलू उत्पादकों को सस्ते आयात से सुरक्षा देने में मदद मिलेगी।

अधिसूचना के मुताबिक, संबंधित प्राधिकारियों ने इस कथित डंपिंग के मामले में जांच शुरु की है जो घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंचा रहा है। जांच के लिए अप्रैल 2016 से जून 2017 का 15 महीने का समय चुना गया है।