वैश्विक संकेतों से सोने में फिर आई गिरावट, चांदी भी नरम

643

नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार में कमजोरी और घरेलू बाजार में घटी मांग के चलते सोना 85 रुपये गिरकर 30365 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 210 रुपये कमजोर होकर 39640 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है।

कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान देखने को मिला है। व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग से सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। 

वैश्विक बाजारों में सुस्त संकेतों के अलावा, सोना साढ़े तीन महीनों के उच्चतम स्तर को छूकर नीचे की ओर आ गया है क्योंकि डॉलर लगातार कमजोर हो रहा है और उसे अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और इजाफे की उम्मीद है। इसने एक बार फिर से निवेशकों को सोने में निवेश को सुरक्षित मानने की विचारधारा से दूर ले जाने का प्रयास किया है जिस वजह से सोने में गिरावट देखने को मिल रह है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.40 फीसद की कमजोरी के साथ 1307.30 डॉलर प्रति औंस हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 85 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 30365 रुपये और 30215 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

चांदी तैयार 210 रुपये कमजोर होकर 39640 रुपये प्रति किलोग्राम और वीकली आधारित डिलिवरी 45 रुपये कमजोर होकर 38980 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के सिक्कों के भाव 73000 रुपये लिवाल और 74000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 39500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35400 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35580 रुपये प्रति तोला।