सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल के साथ बाजार बंद

507

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छा कारोबारी माहौल देखा गया। सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 33,969 पर और निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 10,504 पर बंद हुआ। विश्व के बाजारों से मिल रहे अच्छो संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर कोई प्रोत्साहन न मिलने की वजह से बाजार में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई दे रही है।

दिन के कारोबार में ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपी मारुति ने बढ़त के साथ शुरुआत की वहीं टेलिकॉम कंपनियों में रिलायंस, भारती एयरटेल ने शुरुआती तेजी देखी। बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने बढ़त के साथ शुरुआत की वहीं यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स नीचे गिरे।

कारोबार खत्म होने तक टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ओएनजीसी, कोल इंडिया आदि रहे, वहीं हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, पावर ग्रिड आदि के शेयर्स में गिरावट देखी गई। इससे पहले बुधवार को बाजार बढ़त बरकरार रखने में नाकामयाब रहा था।