बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 पॉइंट चढ़ा, निफ्टी 10450 के पार

626

मुंबई। गुरुवार को सेंसेक्स 100 पॉइंट के उछाल के साथ खुला वहीं निफ्टी भी 10,450 से ऊपर रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, SJVN 12 प्रतिशत और देना बैंक ने चार प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन की शुरुआत की।

नौ बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 33,819 अंकों पर था, वहीं निफ्टी 10,499.45 अंकों के साथ 6.25 पॉइंटसे ऊपर था। एंजल ब्रोकिंग ने निवेशकों को सलाह दी कि वे सीमेंट, मिडकैप आईटी पर फोकस कर सकते हैं। वहीं बैंकिंग सेक्टर से फिलहाल दूर रहने को कहा गया है।

ओएनजीसी, एशियन पेंट, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपी मारुति ने बढ़त के साथ शुरुआत की वहीं टेलिकाम कंपनियों में रिलायंस, भारती एयरटेल ने शुरुआती तेजी देखी। बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने बढ़त के साथ शुरुआत की वहीं यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स नीचे गिरे।

विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेत से घरेलू बाजार की धारणा पर भी असर हुआ है। बुधवार को बाजार बढ़त बरकरार रखने में नाकामयाब रहा था। शाम को सेंसेक्स 18 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 33,793 पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी एक अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,443 पर बंद हुआ।