नए साल की शुरुआत तेजी के साथ, सेंसेक्स 34000 और निफ्टी 10500 के पार

647

नई दिल्ली। नए वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का सेंसेक्स 34,075 अंकों पर खुला। हालांकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10,530 अंकों पर खुलने के बाद अगले ही मिनट 11.40 अंक गिर गया।

9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 11.14 अंकों की बढ़त के साथ 34067.97 अंकों पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 0.11% टूटकर 10519.30 पर आ गिरा। नव वर्ष के प्रथम सत्र की शुरुआत में शेयर बाजार में आम तौर पर सकारात्मक रुख देखा गया जहां 576 शेयरों में मजबूती देखी गई जबकि 178 शेयर टूटते दिखे। हालांकि 2,878 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एलऐंडटी, हीरो मोटोकॉर्प और गेल जैसी कंपनियों के शेयर शामिल रहे जबकि विप्रो और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट देखी गई। उधर, मुद्रा बाजार में भारतीय रुपये का भाव शुक्रवार को 63.87 प्रति डॉलर के मुकाबले सोमवार को चढ़कर 63.84 प्रति डॉलर हो गया।