सोने ने दिया इस साल 7.42% रिटर्न, 2100 रुपए की तेजी

671

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में इस साल सोने ने 7.42 फीसदी और चांदी ने 1.47 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले साल 31 दिसंबर को सोना 28,300 रुपए प्रति दस ग्राम था। इस साल यह 2,100 रुपए बढ़ा है।

दिल्ली में शनिवार को इसकी कीमत 175 रुपए बढ़कर 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम रही। यह बीते एक माह में इसकी सबसे अधिक कीमत है। वहीं, चांदी पिछले साल 31 दिसंबर को 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।

शनिवार को इसकी कीमत 280 रुपए बढ़कर 39,980 रुपए प्रति किलोग्राम रही।  2017 में दो जनवरी को सोना 28,300 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ साल के सबसे निचले स्तर पर था।

जबकि आठ सितंबर को यह 31,350 रुपए तक पहुंचा, जो पूरे साल में इसकी सबसे अधिक कीमत रही। वहीं, विश्व स्तर पर सोना 13.17 फीसदी मजबूत हुआ। 2016 के अंत में न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 1,150.90 प्रति औंस थी।

शुक्रवार को यह 1,302.50 प्रति औंस रही। इसी तरह, विश्व बाजार में चांदी इस साल 6.49 फीसदी मजबूत हुई। यह 15.88 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 16.91 प्रति औंस पर पहुंच गई।