सोना एक महीने के उच्चतम स्तर पर, बढ़कर 30,400 रुपये हुआ

689

नई दिल्ली/कोटा। साल के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान सोना एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शनिवार को सोने के भाव 175 रुपए बढ़कर 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। सोने में तेजी की मुख्य वजह ग्लोबल मार्केट में मजबूती का ट्रेंड और लोकल ज्वैलर्स द्वारा खरीद में बढ़ोत्तरी रही।
 
वहीं चांदी में तेजी का रुझान भी जारी रहा और इंडस्ट्रियल यूनिट्स और कॉइन मेकर्स डिमांड से चांदी 280 रुपए बढ़कर 39,980 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गईं।
 
ट्रेडर्स के मुताबिक डॉलर में कमजोरी और राजनीतिक अनिश्चितताओं से ग्लोबल मार्केट में सोना 1,302.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत बना हुआ है। वहीं लोकल ज्वैलर्स की डिमांड से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

बीते एक साल की बात करें तो लोकल मार्केट में सोने में 2,100 रुपए या 7.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, वहीं चांदी में 580 रुपए यानी 1.47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
 
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच कमोडिटीज को बूस्ट मिला, जिससे अन्य करंसीज के यूजर्स के लिए ये ज्यादा आकर्षक हो गई हैं।
 
2017 के दौरान सोने ने 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम (8 सितंबर) का उच्चतम स्तर और 28,300 रुपए (2 जनवरी) का न्यूनतम स्तर छूआ।

कोटा सर्राफा
चांदी 39600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30300 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35340 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30450रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 35520 रुपये प्रति तोला।