साल के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स और निफ़्टी

524

नई दिल्ली। शुक्रवार को साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स ने जहां 76 अंकों की तेजी के साथ 33,923 पर खुला, वहीं निफ्टी ने भी 14 अंकों की बढ़त के साथ के 10,492 पर शुरुआत की। कारोबार को शुरुआती घंटे में बाजार मजबूत दिख रहा है।

दिन के 9:50 बजे सेंसेक्स 123 अंकों की बढ़त के साथ 33, 971 पर कारोबार कर रहा है, दूसरी ओर निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 10,512 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का माहौल दिख रहा है।

एशियन पेंट्स, ऐक्सिस बैंक, हीरो मोटकॉर्प आईटीसी , सनफार्मा, टाटा स्टील समेत कई अन्य कंपनियो के शेयर्स में तेजी का माहौल है। दूसरी ओर बजाज ऑटो, कोटक बैंक, विप्रो ओएनजीसी जैसी कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है।

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार सरकार द्वारा अडिशनल बॉरोइंग और इसका फिस्कल डेफेसिट पर असर पड़ने की आशंका के मद्देनजर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 63 अंक गिरकर 33, 848 पर और निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 10,478 पर बंद हुआ।