देश का पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग एप प्लूटो एक्सचेंज लॉन्च

764

नई दिल्ली। देश का पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग एप लॉन्च हो गया है। मोबाइल आधारित प्लूटो एक्सचेंज गुरुवार को लॉन्च हुआ। अब बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी (वर्चुअल करंसी) का लेन-देन एप के जरिए किया जा सकता है। यह सभी लेन-देन को केवल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिए ही अंजाम देगा।

महज 4-डिजिट पिन का उपयोग करके यूजर मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से बिटकॉइन की खरीद, बिक्री, स्टोर और उसे खर्च कर सकेंगे। प्लूटो एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने कहा कि बाजार में पहले से ही मौजूद दूसरे सभी एप बिटकॉइन के लेन-देन के लिए बिटकॉइन के पते का उपयोग करते हैं। प्लूटो एक्सचेंज इस पूरे परिदृश्य को बदल कर रख देगा और इन सारी जटिलताओं को एक झटके में खत्म कर देगा।